The festival of Chhath is of four days. According to the Hindu calendar, the festival of Chhath starts with Chaturthi of the Shukl Prakshak of the Kartik month and it runs till Saptami. Each day of Chhath festival has special significance. Let us know the importance of every day of Chhath here in this video.
छठ व्रत का त्योहार चार दिनों का होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार छठ का पर्व कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को शुरू होता है और यह सप्तमी तक चलता है. पर्व के पहले दिन यानी कि चतुर्थी के दिन नहाय खाय का नियम होता है. दूसरे दिन खरना और तीसरे शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है तथा व्रत के आखिरी और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.,छठ पर्व के हर दिन का खास महत्व है. आइये जानते हैं कि छठ के हर दिन का क्या महत्व है.